Skip to main content

बन्धनो से स्वतंत्रता : स्वतंत्रता की रक्षा का पर्व (स्वतंत्रता दिवस + रक्षा बंधन)

स्वतंत्रता दिवस + रक्षाबंधन = बन्धनो से स्वतंत्रता की रक्षा का पर्व 
आप सभी संभ्रांत प्रबुद्ध जनो को 15 अगस्त स्वंत्रता दिवस की 73 वी वर्षगांठ की व प्रेम एवं सौहार्द का प्रतीक पवित्र पर्व रक्षा बन्धन की हार्दिक शुभकामनायें .....

19 वर्षों उपरान्त ऐसा शुभ संयोग बन रहा है जब स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन एक साथ मनाया जा रहा है ....

यदि आप स्वतंत्रता दिवस व रक्षा बंधन की अमर गाथाओं से भलीभाँति परिचित हैं तो इस नूतन भारत के विनिर्माण में अपना अतुलनीय योगदान देने की कृपा अवश्य करें ....

देश को आजाद हुए 7 दशक से भी ज्यादा समय बीत चुका है, तमाम युवा साथियों से एक गुजारिश है ... खुद से एक सवाल कीजिए कि .......क्या हम वास्तव में आजाद हैं?क्या हम विभिन्न प्रकार के प्रदूषणो (सामाजिक,  आर्थिक,  राजनैतिक,  सांस्कृतिक,  चारित्रिक,  शैक्षिक,  मानसिक) से आजाद हैं ? क्या हम आज तक सामाजिक भेदभाव से आजाद हो पाए ? क्या हमारे विचार आजाद हैं? क्या हमें अभिव्यक्ति की आजादी है ? क्या हमें अपने स्वतंत्र निर्णय लेने की आजादी है ? क्या हम सामाजिक कुरीतियों, बाह्य आडम्बरों से आजाद हैं  ? क्या हम भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों से आजाद हैं ?  

हम आज बहन - भाई के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व को मना रहे हैं, मातृशक्तियो को आदि अनादिकाल से शक्ति का प्रतीक माना जाता है,  उसके बावजूद भी उन्हें समाज में वो अधिकार प्राप्त नही है,  जिसकी वो हकदार हैं.....   



क्या उन्हें लिंगीय भेदभाव से आजादी मिली ? 


यदि उपरोक्त सभी सवालों के जवाब नही में मिले या ना मिले तो ............
तुरंत उठ खड़े होइए और विकल्प रहित संकल्प लीजिये.... 

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳जब तक इस शरीर में जान है,  लहू के एक - एक कतरे की सौगन्ध वीर शहीदों की शहादतो को जाया नही जाने देगें, भारत माँ व प्रत्येक भारतीय को भ्रष्टाचार,अनाचार, व्यभिचार,  सांस्कृतिक दोष,  चारित्रिक दोष , आर्थिक दोष , सामाजिक दोष , धार्मिक दोष इत्यादि दासताओं की बेड़ियों से आजाद कराकर ही दम लेंगे ..... जिएंगे तो देश की उन्नति के लिए,  मरेंगे तो देश की उन्नति के लिए ....  🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

सदियों सेे बहने भाई   की कलाई पर कलावा (रक्षा सूत्र) बाँधती चली आई है,  भाई की सलामती  की दुआ उनकी पहली मनोकामना होती है । 

 

ईश्वर ने हम सबको समान बनाया है,  जब उसने कोई भेदभाव नही किया तो हम कौन होते हैं भेदभाव करने वाले ....? 

अब तक मातृशक्तियों के अधिकारो का बहुत हनन हो चुका अब नही होना चाहिए .. उनमे इतनी समझ है कि वो अपना अच्छा बुरा सोच व समझ सकती हैं,  फिर क्यूँ उनपर बाहरी दबाव बनाया जाता है? 
किस हैसियत से हम उनके अधिकारों को बेड़ियो में जकड़ देते हैं ? पिता द्वारा, भाई द्वारा,  मां  द्वारा,  परिवार द्वारा,  नाते - रिश्तेदारों द्वारा क्यों उनकी स्वतंत्रता में विघ्न उत्पन्न किया जाता है ? क्यू उन्हें प्रताडना झेलने पड़ते है ....? 



हे भारत के वीर ..
आखिर कब तक ? .. हम आप अपने  सम्मान के लिए, अपनी खुशी के लिए , समाज में उँची नाक के लिए अपनी बहन , बेटियों की खुशियों की आहुति देते रहेंगे .. आखिर कब तक ...? 


आज वक्त आ गया है कि शक्ति की देवीयों के जागने का ...जागिए और अपने हक के लिए मजबूत कदमों से आगे बढ़िए..................................धरा का  प्रत्येक राष्ट्रभक्त भाई  बहन  की कलाई पर कलावा बाँधे और उसके निम्न हितों की रक्षा के लिए संकल्पित होवे .........................................*



 सामाजिक बन्धनो से स्वतंत्रता * स्व निर्णय लेने की स्वतन्त्रता * लिंगीय भेदभाव से रक्षा * सामाजिक अराजकता से रक्षा * बेहतर भविष्य चुनने की स्वतन्त्रता .....
अन्त में..
 सभी देवियों और सज्जनों से विनम्र निवेदन है कि आज इस पवित्र पर्व पर , धर्म और मजहब से परे हटकर राष्ट्र की एकता , अखण्डता सम्प्रभुता और समरसता को बनाए रखने के लिए राष्ट्र के नाम एक रक्षा सूत्र अवश्य बांधे और देश की एकता , अखण्डता के लिए कृत संकल्पित होवे ........🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

जय हिन्द 🇮🇳
जय भारत 🇮🇳🇮🇳
वन्दे मातरम् 🙏💐

Comments

  1. Bahot hi khubsurati k sath apne in lakho mahilao k sath sath AJ k yuva k vicharo ko apni lekhni k madhym se ukera hai...swatantrata aur rakshabandhan ki is swakshandata ki hardik badhai ...koti koti abhinandan

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत धन्यवाद साहिबा जी, शब्दों व भावों की अहमियत समझने और उनपर बहुमूल्य प्रतिक्रिया देने के लिए हृदय से आभार ...ईश्वर आपको हमेशा स्वस्थ व खुशहाल रखें ..

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

"मैं से माँ बनने तक का सफर" 🤱 (नारी तू नारायणी है....)

ओउम् ।।                  यत्र नार्यस्तु पुज्यन्ते                                 रमन्ते तत्र देवता प्रेम अंधा क्यूँ होता है ? शायद इसलिए कि माँ बिना हमारा चेहरा देखे ही हमसे अनन्य प्रेम करने लगती है , सही मायने में प्रेम की कोई परिभाषा है तो वो माँ है ... आज के ब्लाग में    मै से माँ बनने के खूबसूरत  व कठिनतम  सफर का जिक्र ... जो आपके अन्तर्मन को झकझोर कर रख देगा .... (इस ब्लाॅग को लिखते वक्त गला रुंध गया है,  आखों से आँसू स्वतः ही निकल जा रहे हैं ...  अन्तर्मन से बार बार आवाज आ रही है क्या हम वाकई मर्द है  .... ?  मातृशक्तियों के सानिध्य में प्रतिपल पल्लवित पुष्पित होने का सौभाग्य विरले ही मिलता है , यदि हमे यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है तो जरूर यह हमारे पुण्य कर्मों  का प्रतिफल है  ..)    संतान उत्पत्ति के लिए क्या आवश्यक है. .? पुरुष का वीर्य और औरत का गर्भ !!! बस इतना ही 🤔 लेकिन रुकिए ... सिर्फ गर्भ ??? नहीं... नहीं...!!! एक ऐसा शरीर जो इस क्रिया के लिए तैयार हो। जबकि वीर्य के लिए 13 साल और 70 साल का वीर्य भी चलेगा। लेकिन गर्भाशय का मजबूत ...

"शिवत्व की करें अराधना"

ओउम् ।। शिवत्व की करें आराधना .. .. अर्थात शिव में स्थित तत्व को जानें और अपनें चित्त और चेतना के प्रवाह को उधर ही गति दें .....।। समस्त समष्टि  पृथ्वी,आकाश, जल,अग्नि और वायु जैसे पंचतत्तो का खूबसूरत सम्मिश्रण है जिन्हें हम जड़ तत्व की संज्ञा देते हैं....जब इन जड़ तत्वों में प्राणतत्व का समावेश होता है तब एक चेतन तत्व का प्रादुर्भाव होता है ...... इस प्रकार समस्त समष्टि जड़ और चेतन का एक विराट स्वरूप है जो संचालित होता है अदृश्य शक्ति,सत्ता अथवा ऊर्जा से जिन्हें धरा के भिन्न भिन्न भागों में अलग-अलग मान्यताओं के अनुसार ईश्वर,ख़ुदा,गाँड और भगवान जैसे नामों से जानाँ जाता है ...... उनमें से ही एक नाम है "शिव" ....जो सूचक हैं उच्चतम कोटि की साधना का ....  सामान्यतः जब कोई व्यक्ति अपनी साधना को ऐसी उच्चतम स्थिति में पहुँचाता है जहाँ वह अतीन्द्रिय हो जाता है अर्थात जब उसकी शक्ति और सामर्थ्य उसके पाँचों इंद्रियों के पार हो जाती है तो व्यक्ति उस शिवत्व को जाननें की क्षमता प्राप्त कर लेता है जिससे इस सृष्टि का संचालन हो रहा है ..... भगवान शिव के रूप में आज जिसकी पूजा अर्चना ह...

देवालय : मानव शरीर

ओउम् ।। मानव_प्रकृति_की_सबसे_उत्कृष्ट_रचना_है । मानव_के_जीवन_के_दो_पहलू_होते_हैं - एक तो अच्छाई और दूसरी बुराई .... धरा का प्रत्येक जीव अपने कर्म, धर्म, आचार-विचार  द्वारा इन दोनो पहलुओं से  बंधा रहता है । मानव_द्वारा_की_जा_रही_प्रति_पल_की_गतिविधियां_ही_उसके अच्छेपन व बुरेपन की द्योतक_होती_हैं । यदि वह सत्कर्म_किया तो अच्छाई_का_प्रतीक , दुष्कर्म_किया तो बुराई_का_प्रतीक .... परम पिता परमेश्वर ने अच्छाई और बुराई दोनों को  हमारे  अन्तः_करण_के_अंदर_ही_छिपा_रखा_है,  बस जरूरत है उन छिपी हुई शक्तियों_को_जागृत_करने_की,  स्वयं_को_पहचानने_की , ईश्वरीय_शक्तियों_से_साक्षात्कार_करने_की ........ समस्त ईश्वरीय शक्तियाँ हमारे इस आलौकिक शरीर मंडल में आठ महा शक्ति केन्द्रों पर सुसुप्तावस्था में पड़ी हुई हैं । आठ_महाशक्ति_केन्द्र मूलाधार_चक्र स्वाधिष्ठान_चक्र मणिपुर_चक्र हृदय_चक्र विशुद्धिशंख_चक्र आज्ञा_चक्र मनश्च_चक्र सहस्त्रार_चक्र आज जरूरत है तो इन सभी शक्ति_पुंजों_को_जगाने की । पर #प्रश्न_ये_उठता_है_कि_एक_साधारण_व्यक्ति_इन_शक्त...