Skip to main content

"मैं से माँ बनने तक का सफर" 🤱 (नारी तू नारायणी है....)

ओउम् ।।
                 यत्र नार्यस्तु पुज्यन्ते
                                रमन्ते तत्र देवता

प्रेम अंधा क्यूँ होता है ? शायद इसलिए कि माँ बिना हमारा चेहरा देखे ही हमसे अनन्य प्रेम करने लगती है , सही मायने में प्रेम की कोई परिभाषा है तो वो माँ है ...
आज के ब्लाग में  मै से माँ बनने के खूबसूरत  व कठिनतम  सफर का जिक्र ... जो आपके अन्तर्मन को झकझोर कर रख देगा ....
(इस ब्लाॅग को लिखते वक्त गला रुंध गया है,  आखों से आँसू स्वतः ही निकल जा रहे हैं ...  अन्तर्मन से बार बार आवाज आ रही है क्या हम वाकई मर्द है  .... ? 
मातृशक्तियों के सानिध्य में प्रतिपल पल्लवित पुष्पित होने का सौभाग्य विरले ही मिलता है , यदि हमे यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है तो जरूर यह हमारे पुण्य कर्मों  का प्रतिफल है  ..)  


संतान उत्पत्ति के लिए क्या आवश्यक है..? पुरुष का वीर्य और औरत का गर्भ !!!
बस इतना ही 🤔

लेकिन रुकिए ...
सिर्फ गर्भ ???
नहीं... नहीं...!!!
एक ऐसा शरीर जो इस क्रिया के लिए तैयार हो।
जबकि वीर्य के लिए 13 साल और 70 साल का
वीर्य भी चलेगा।
लेकिन गर्भाशय का मजबूत होना अति आवश्यक है,
इसलिए सेहत भी अच्छी होनी चाहिए।
एक ऐसी स्त्री का गर्भाशय
जिसको बाकायदा हर महीने समयानुसार
माहवारी (Period) आती हो।


जी हाँ !
वही माहवारी जिसको सभी स्त्रियाँ
हर महीने बर्दाश्त करती हैं।
बर्दाश्त इसलिए क्योंकि
महावारी (Period) उनका Choice नहीं है।
यह कुदरत के द्वारा दिया गया एक नियम है।

वही महावारी जिसमें शरीर पूरा अकड़ जाता है,
कमर लगता है टूट गयी हो,
पैरों की पिण्डलियाँ फटने लगती हैं,
लगता है पेड़ू में किसी ने पत्थर ठूँस दिये हों,
दर्द की हिलोरें सिहरन पैदा करती हैं।
ऊपर से लोगों की घटिया मानसिकता की वजह से इसको छुपा छुपा के रखना अपने आप में
किसी जँग से कम नहीं।

बच्चे को जन्म देते समय
असहनीय दर्द को बर्दाश्त करने के लिए
मानसिक और शारीरिक दोनो रूप से तैयार हों।
चालीस हड्डियाँ एक साथ टूटने जैसा दर्द
सहन करने की क्षमता से परिपूर्ण हों।


गर्भधारण करने के बाद शुरू के 3 से 4 महीने
जबरदस्त शारीरिक और हार्मोनल बदलाव के चलते
उल्टियाँ, थकान, अवसाद के लिए
मानसिक रूप से तैयार हों।
5वें से 9वें महीने तक अपने बढ़े हुए पेट और
शरीर के साथ सभी काम यथावत करने की शक्ति हो।


गर्भधारण के बाद कुछ
विशेष परिस्थितियों में तरह तरह के
हर दूसरे तीसरे दिन इंजेक्शन लगवानें की
हिम्मत रखती हों।
(जो कभी एक इंजेक्शन लगने पर भी
घर को अपने सिर पर उठा लेती थी।)
प्रसव पीड़ा को दो-चार, छः घंटे के अलावा,
दो दिन, तीन दिन तक बर्दाश्त कर सकने की क्षमता हो। और अगर फिर भी बच्चे का आगमन ना हो तो
गर्भ को चीर कर बच्चे को बाहर निकलवाने की
हिम्मत रखती हों।


अपने खूबसूरत शरीर में Stretch Marks और
Operation का निशान ताउम्र अपने साथ ढोने को तैयार हों। कभी कभी प्रसव के बाद दूध कम उतरने या ना उतरने की दशा में तरह-तरह के काढ़े और दवाई पीने का साहस रखती हों।
जो अपनी नीद को दाँव पर लगा कर
दिन और रात में कोई फर्क ना करती हो।
3 साल तक सिर्फ बच्चे के लिए ही जीने की शर्त पर गर्भधारण के लिए राजी होती हैं।
🤱🤱🤱🤱🤱🤱🤱🤱🤱🤱🤱


  • एक गर्भ में आने के बाद एक स्त्री की जो मनोदशा होती है , उसे एक पुरुष शायद ही कभी समझ पाये।
  • औरत तो स्वयं अपने आप में एक शक्ति है, बलिदान है।
  • इतना कुछ सहन करतें हुए भी वह तुम्हारें अच्छे-बुरे, पसन्द-नापसन्द का ख्याल रखती है
  • अरे जो पूजा करनें योग्य है जो पूज्यनीय है
  • उसे हम बस अपनी उपभोग समझते हैं।
  • उसके ज़िन्दगी के हर फैसले, खुशियों और धारणाओं पर हम अपना अंकुश रख कर खुद को मर्द समझते हैं।


इस घटिया मर्दानगी पर अगर इतना ही घमण्ड है हमें , तो बस एक दिन खुद को उनकी जगह रख कर देख लें
अगर ये दो कौड़ी की मर्दानगी
बिखर कर चकनाचूर न हो जाये तो कहना।


याद रखें
जो औरतों की इज्ज़त करना नहीं जानतें
वो कभी पुरूष हो ही नहीं सकतें....

यदि मेरे विचार आपको प्रभावित करते हैं तो इन्हें दूसरो तक भी पहुँचाने की कृपा करें 

Comments

  1. Replies
    1. सादर प्रणाम गुरूवर जी

      Delete
  2. Replies
    1. बहुत बहुत धन्यवाद आदरणीय श्री जी

      Delete
  3. Speechless 🙏🙏🙏💐💐

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत धन्यवाद आदरणीया Neha@indian जी

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

"शिवत्व की करें अराधना"

ओउम् ।। शिवत्व की करें आराधना .. .. अर्थात शिव में स्थित तत्व को जानें और अपनें चित्त और चेतना के प्रवाह को उधर ही गति दें .....।। समस्त समष्टि  पृथ्वी,आकाश, जल,अग्नि और वायु जैसे पंचतत्तो का खूबसूरत सम्मिश्रण है जिन्हें हम जड़ तत्व की संज्ञा देते हैं....जब इन जड़ तत्वों में प्राणतत्व का समावेश होता है तब एक चेतन तत्व का प्रादुर्भाव होता है ...... इस प्रकार समस्त समष्टि जड़ और चेतन का एक विराट स्वरूप है जो संचालित होता है अदृश्य शक्ति,सत्ता अथवा ऊर्जा से जिन्हें धरा के भिन्न भिन्न भागों में अलग-अलग मान्यताओं के अनुसार ईश्वर,ख़ुदा,गाँड और भगवान जैसे नामों से जानाँ जाता है ...... उनमें से ही एक नाम है "शिव" ....जो सूचक हैं उच्चतम कोटि की साधना का ....  सामान्यतः जब कोई व्यक्ति अपनी साधना को ऐसी उच्चतम स्थिति में पहुँचाता है जहाँ वह अतीन्द्रिय हो जाता है अर्थात जब उसकी शक्ति और सामर्थ्य उसके पाँचों इंद्रियों के पार हो जाती है तो व्यक्ति उस शिवत्व को जाननें की क्षमता प्राप्त कर लेता है जिससे इस सृष्टि का संचालन हो रहा है ..... भगवान शिव के रूप में आज जिसकी पूजा अर्चना ह...

देवालय : मानव शरीर

ओउम् ।। मानव_प्रकृति_की_सबसे_उत्कृष्ट_रचना_है । मानव_के_जीवन_के_दो_पहलू_होते_हैं - एक तो अच्छाई और दूसरी बुराई .... धरा का प्रत्येक जीव अपने कर्म, धर्म, आचार-विचार  द्वारा इन दोनो पहलुओं से  बंधा रहता है । मानव_द्वारा_की_जा_रही_प्रति_पल_की_गतिविधियां_ही_उसके अच्छेपन व बुरेपन की द्योतक_होती_हैं । यदि वह सत्कर्म_किया तो अच्छाई_का_प्रतीक , दुष्कर्म_किया तो बुराई_का_प्रतीक .... परम पिता परमेश्वर ने अच्छाई और बुराई दोनों को  हमारे  अन्तः_करण_के_अंदर_ही_छिपा_रखा_है,  बस जरूरत है उन छिपी हुई शक्तियों_को_जागृत_करने_की,  स्वयं_को_पहचानने_की , ईश्वरीय_शक्तियों_से_साक्षात्कार_करने_की ........ समस्त ईश्वरीय शक्तियाँ हमारे इस आलौकिक शरीर मंडल में आठ महा शक्ति केन्द्रों पर सुसुप्तावस्था में पड़ी हुई हैं । आठ_महाशक्ति_केन्द्र मूलाधार_चक्र स्वाधिष्ठान_चक्र मणिपुर_चक्र हृदय_चक्र विशुद्धिशंख_चक्र आज्ञा_चक्र मनश्च_चक्र सहस्त्रार_चक्र आज जरूरत है तो इन सभी शक्ति_पुंजों_को_जगाने की । पर #प्रश्न_ये_उठता_है_कि_एक_साधारण_व्यक्ति_इन_शक्त...